कोलकाता:हाल ही में आयोजित आईपीएल मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, बुधवार को आईपीएल 2022 से पहले फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया. हालांकि, यह उनके लिए एक मिला-जुला दिन था, क्योंकि उन्हें ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
ऐसे में रोहित शर्मा ने कहा, श्रेयस अय्यर जैसा कोई खिलाड़ी बाहर बैठा है, उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए किसी और खिलाड़ी की जरूरत थी. इसलिए हम उन्हें मौका नहीं दे सके. इस तरह की प्रतियोगिता के साथ यह हमेशा अच्छा होता है और बहुत सारे खिलाड़ी भी बैठे हुए हैं. मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों के बीच इस तरह की प्रतिस्पर्धा चल रही है.
यह भी पढ़ें:टी-20 में लक्ष्य का पीछा करने पर हुई खुशी : सूर्यकुमार यादव
उन्होंने कहा, हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट हैं और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि वह एक विकल्प के रूप में विश्व कप में जाए. खिलाड़ी समझते हैं कि टीम क्या चाहती है और इसलिए टीम पहले आती है. एक बार जब हर कोई उपलब्ध होता है तो हम बेहतर निर्णय लेने की कोशिश करते हैं. रोहित ने यह भी उल्लेख किया कि प्लेइंग इलेवन का फैसला करने से पहले बहुत सी चीजों को ध्यान में रखा जाता है और कभी-कभी यह चूकने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत कठिन हो जाता है.