दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND Vs AUS : तीन मैचों में लगातार जीरो बनाने वाले सूर्यकुमार पर टीम प्रबंधन ने ले लिया बड़ा फैसला - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

रोहित शर्मा का कहना है कि सूर्यकुमार यादव का तीन मैचों में शून्य पर आउट होना चिंता की बात नहीं है. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि टीम प्रबंधन अब सूर्यकुमार के लिए क्या सोच रही है.

surykumar yadav
सूर्यकुमार यादव

By

Published : Mar 23, 2023, 7:23 PM IST

चेन्नई: टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि टीम प्रबंधन एकदिवसीय सीरीज में उनकी असफलता पर बहुत अधिक गौर नहीं कर रहा है. सूर्यकुमार को पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने LBW आउट किया. उन्हें बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच के लिए आखिरी वनडे में जगह दी गई लेकिन इस बार वह बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

रोहित ने तीसरे मैच में भारत की 21 रन से हार के बाद कहा कि सूर्यकुमार ने सीरीज में केवल तीन गेंदें खेली. मैं नहीं जानता कि आप इसको कितनी गंभीरता से ले रहे हो. उसने तीन अच्छी गेंदों का सामना किया. रोहित ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आखिरी मैच वाली गेंद वह बहुत अच्छी गेंद थी. जबकि सूर्यकुमार ने गलत शॉट का चयन किया था. उसे उस गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था. वह इस बारे में बेहतर जानता है.

रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार को पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन टीम प्रबंधन ने आखिरी 15-20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करने के लिए उन्हें बाद में उतारने का फैसला किया. सूर्यकुमार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. रोहित ने कहा कि वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है और इसलिए हमने उसे शुरू में नहीं उतारा ताकि वह अंतिम 15 से 20 ओवरों में अपना जलवा दिखा सके, लेकिन दुर्भाग्य से उसने सीरीज में केवल तीन गेंद खेली. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंःIND Vs AUS : कप्तान रोहित शर्मा ने बताया किसकी वजह से हारे सीरीज, वर्ल्ड कप के लिए किया बड़ा वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details