चेन्नई: टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि टीम प्रबंधन एकदिवसीय सीरीज में उनकी असफलता पर बहुत अधिक गौर नहीं कर रहा है. सूर्यकुमार को पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने LBW आउट किया. उन्हें बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच के लिए आखिरी वनडे में जगह दी गई लेकिन इस बार वह बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए.
रोहित ने तीसरे मैच में भारत की 21 रन से हार के बाद कहा कि सूर्यकुमार ने सीरीज में केवल तीन गेंदें खेली. मैं नहीं जानता कि आप इसको कितनी गंभीरता से ले रहे हो. उसने तीन अच्छी गेंदों का सामना किया. रोहित ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आखिरी मैच वाली गेंद वह बहुत अच्छी गेंद थी. जबकि सूर्यकुमार ने गलत शॉट का चयन किया था. उसे उस गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था. वह इस बारे में बेहतर जानता है.