दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma ने किया टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या का खुलासा, जानकर आप भी हो जाएंगे सन्न! - Team India Weakness

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े मसले का खुलासा किया है. रोहित ने टीम चयन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By

Published : Aug 10, 2023, 7:24 PM IST

मुंबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर कोई भी बल्लेबाज खास सफल नहीं हो पाया और विश्वकप से पहले यह टीम के लिए एक मसला है.

वनडे विश्व कप में अब दो महीने का समय बचा है लेकिन भारत अब भी बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए उपयुक्त खिलाड़ी ढूंढ रहा है. इससे पहले 2019 के विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए यह स्थान बड़ा मसला बना हुआ था. चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब वापसी की तैयारियों में जुटे श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 20 मैचों में 805 रन बनाए जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

नंबर-4 सबसे बड़ा मसला
रोहित ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'देखिए बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है. युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया. उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा था और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया. उसके आंकड़े वास्तव में शानदार हैं'.

रोहित ने कहा, 'दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण वह परेशानी में रहा. चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच वर्षों से ऐसा हो रहा है. इनमें से कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा'.

चोटिल खिलाड़ियों से टीम को पहुंच रहा नुकसान
भारतीय कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख स्थानों के खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से टीम को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा, 'पिछले चार-पांच वर्षों में काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो फिर आप भिन्न खिलाड़ियों के साथ भिन्न तरह की चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं. बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए मैं असल में यही कहना चाहता हूं'.

रोहित ने कहा, 'यहां तक कि जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं इस पर गौर कर रहा था. कई खिलाड़ी आए और चले गए. या तो वे चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी थी'.

राहुल-अय्यर के प्रदर्शन का इंतजार
बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की प्राथमिकता रहे केएल राहुल और अय्यर वापसी की तैयारियों में हैं और रोहित ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा.

उन्होंने कहा, 'किसी का भी स्वत: चयन नहीं होता है, यहां तक कि मेरा भी नहीं. टीम में किसी की जगह भी पक्की नहीं है. हां कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वे खेलने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला. एशिया कप में भी हमें अच्छी टीमों का सामना करना है'.

किसी भी खिलाड़ी का चयन पक्का नहीं
रोहित ने कहा, 'अगले कुछ दिनों में चयन समिति की बैठक होने वाली है और इस पर अच्छी चर्चा होगी कि हम क्या कर सकते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो किसी की भी जगह पक्की नहीं है फिर वह भले ही शीर्ष क्रम हो या निचला क्रम'. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कई नाम हैं. हम देखेंगे कि विश्वकप और उससे पहले एशिया कप के लिए क्या बढ़िया संयोजन हो सकता है'.

रोहित ने कहा कि वह चाहते हैं कि एशिया कप में कुछ भारतीय खिलाड़ी दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें. उन्होंने कहा, 'हम जीतना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही कई सवाल हैं जिनका हम जवाब चाहते हैं. लेकिन एशिया कप में मैं चाहता हूं कि हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details