दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं' रोहित ने द्रविड़ पर भी कही ये बात - Rohit Sharma news

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 की टीम का चयन होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे साल भर क्रिकेट मैचों के आयोजन को देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ियों बड़ा समूह) बनाना जरूरी है.

Rohit Sharma Statement  India captain Rohit Sharma  solid bench strength  T20 World Cup  cricket News  Sports News  Rohit Sharma news  Rohit Sharma on Asia Cup
Rohit Sharma Statement India captain Rohit Sharma solid bench strength T20 World Cup cricket News Sports News Rohit Sharma news Rohit Sharma on Asia Cup

By

Published : Aug 9, 2022, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे साल भर क्रिकेट मैचों के आयोजन को देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ियों बड़ा समूह) बनाना जरूरी है. पिछले टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारत अपनी टीम में खिलाड़ियों के साथ लगातार प्रयोग कर रहा है, जिसमें चोट और कार्यभार प्रबंधन की भी भूमिका रही है.

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'फॉलो द ब्लूज' में कहा, हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए चोट और कार्यभार प्रबंधन जरूरी है. ऐसे हमें खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा. उन्होंने कहा, इससे (रोटेट करने से) हालांकि हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में उतर कर खेलने का मौका मिलता है. इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो. यही वह योजना है, जिसकी हम कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:श्रीकांत बोले- अक्षर और शमी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए था

रोहित ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप में टीम की अगुवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होना उनका उद्देश्य है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि आगे के लिए क्या उम्मीद करूं, लेकिन यह टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होने के बारे में है.

यह भी पढ़ें:अर्शदीप-आवेश, बिश्नोई और हुड्डा के पास टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका

कोच राहुल द्रविड़ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जब वह टीम के कोच बने तब हमने एक साथ बैठ कर टीम को आगे ले जाने योजना के बारे में चर्चा की थी. रोहित ने कहा, उनकी (द्रविड़) सोच भी मेरी तरह ही है और इससे मेरा काम आसान हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details