नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे साल भर क्रिकेट मैचों के आयोजन को देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ियों बड़ा समूह) बनाना जरूरी है. पिछले टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारत अपनी टीम में खिलाड़ियों के साथ लगातार प्रयोग कर रहा है, जिसमें चोट और कार्यभार प्रबंधन की भी भूमिका रही है.
रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'फॉलो द ब्लूज' में कहा, हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए चोट और कार्यभार प्रबंधन जरूरी है. ऐसे हमें खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा. उन्होंने कहा, इससे (रोटेट करने से) हालांकि हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में उतर कर खेलने का मौका मिलता है. इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो. यही वह योजना है, जिसकी हम कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:श्रीकांत बोले- अक्षर और शमी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए था