नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में कुछ वक्त ही बाकी बचा है. सभी की निगाहें इस विश्व कप पर लगी हैं. भारतीय टीम ने अभी-अभी एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप की ट्राफी जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सितंबर से शुरु होने वाले विश्व कप 2023 के लिए रविचंद्र अश्विन और चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बात की. भारतीय कप्तान को उम्मीद है कि विश्व कप शुरू होने से पहले टीम के सभी खिलाड़ी फिट और स्वस्थ हो जाएंगे.
Rohit On Ashwin : आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तय करेगी अश्विन विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं : रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन को एकदिवसीय क्रिकेट में यह देखने को मिलेगी कि उनकी गेंदबाजी किस स्तर की है. रोहित ने इससे पहले विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चोट के बारे में भी बात की.
Published : Sep 19, 2023, 8:03 AM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 8:13 AM IST
अश्विन के लिए रोहित शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का खेलना यह देखने का मौका देगा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट के लिए गेंदबाजी में अभी कहां है. रोहित ने कहा कि बावजूद इसके कि एशिया कप के फाइनल के लिए उन्हें अक्षर पटेल की जगह नहीं बुलाया गया है, अश्विन अभी भी भारतीय विश्व कप की टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं. अक्षर पटेल की चोट के चलते वाशिंगटन सुंदर खेलने के लिए उपलब्ध थे, इसलिए उनको बुला लिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह चीन के हांगजू में एशियाई खेलों के लिए तैयार थे.
अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. रोहित ने कहा कि एक स्पिनर-ऑलराउंडर के रूप में अश्विन कतार में हैं, मैं उनसे फोन पर बात कर रहा हूं. अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर 8 अक्टूबर के मैच में उपलब्ध होंगे. हालांकि बाएं कलाई की चोट के बाद ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. क्वाड्रिसेप में मामूली चोट के बावजूद अक्षर पटेल के विश्वकप में खेलने की पूरी उम्मीद है. रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं शायद अक्षर पटेल के साथ भी ऐसा ही हो.