दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : वनडे विश्वकप 2023 खेलने से चूके चहल, तिलक, संजू व प्रसिद्ध कृष्णा, जानिए क्यों किए गए टीम से बाहर - आईसीसी विश्वकप 2023

Rohit Sharma Reaction on Indian Cricket Team Squad For World Cup 2023 : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और कहा कि कई अच्छे खिलाड़ियों को चाहकर भी टीम में शामिल नहीं कर पाए....

Rohit Sharma Reaction on Indian Cricket Team Squad For World Cup 2023
कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 2:18 PM IST

कैंडी :भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके टीम के 15 खिलाड़ियों के घोषणा की.

भारतीय क्रिकेट टीम

इस दौरान बताया गया की टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में एशिया कप में खेलने गए सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम प्रबंधन ने रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें वनडे विश्वकप की टीम में शामिल किया है. टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर नहीं जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल व ईशानम किशन

प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में हमारा बेस्ट कांबिनेशन चुना गया है और हम कोशिश करेंगे कि हर मैच में बेस्ट प्लेइंग 11 ही खेले. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने कई और सवालों के जवाब दिए और कहा कि हम इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों को नहीं ले पाए हैं, क्योंकि हमारी मजबूरी है और हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही टीम में चुन सकते हैं.

साथ ही साथ रोहित शर्मा ने कहा कि वनडे मैचों में लोअर ऑर्डर में भी अच्छी बैटिंग की जरूरत होती है. इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर की तरफ देख रहे थे. इसीलिए टीम कांबिनेशन ऐसा बनाया गया है जिसमें लोअर ऑर्डर तक बैटिंग करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हों.

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन की बैटिंग की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब हमारे टॉप आर्डर के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे तो ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमें ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो मौके पर रन बना सके.

संबंधित खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details