कैंडी :भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके टीम के 15 खिलाड़ियों के घोषणा की.
इस दौरान बताया गया की टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में एशिया कप में खेलने गए सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम प्रबंधन ने रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें वनडे विश्वकप की टीम में शामिल किया है. टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर नहीं जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में हमारा बेस्ट कांबिनेशन चुना गया है और हम कोशिश करेंगे कि हर मैच में बेस्ट प्लेइंग 11 ही खेले. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने कई और सवालों के जवाब दिए और कहा कि हम इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों को नहीं ले पाए हैं, क्योंकि हमारी मजबूरी है और हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही टीम में चुन सकते हैं.