नई दिल्ली:वनडे और टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने खुलकर अपनी बात रखी है. रोहित ने विश्व कप, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.
बता दें, रोहित ने कोहली की जमकर तारीफ की और बतौर बल्लेबाज टीम में उनके रोल के बारे में बताया. बीसीसीआई से बातचीत के दौरान रोहित ने कोहली को लेकर कहा, विराट ने भारतीय टीम की अगुवाई बहुत की शानदार तरीके से की है. टीम ऐसी जगह पहुंच चुकी है, जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता. रोहित ने कहा, कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को एक ही संदेश था कि हमें सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए खेलना है.
रोहित शर्मा ने कहा, मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है. तब से अब तक मुझे खूब मजा आया है. हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ते रहेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें:'नई पिचों की स्थापना से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फायदा होगा'
गौरतलब है, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का एलान हुआ था, तभी वनडे के कप्तान बदलने का भी एलान कर दिया गया था. टी-20 विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी. न्यूजीलैंड की सीरीज से ही रोहित शर्मा ने कमान संभाल ली थी.