दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कमान' मिलते ही कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ बैठे रोहित - रोहित शर्मा

विराट कोहली के हाथों से भारतीय वनडे टीम की कप्‍तानी लेकर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्‍तानी सौंप दी है. T-20 टीम की कमान पहले ही उन्‍हें मिल चुकी थी. भारत के टी-20 और वनडे टीम के कप्‍तान बनने के बाद रोहित ने पहली बार विराट कोहली की कप्‍तानी पर बयान दिया है.

Captain Rohit Sharma On Virat Kohli  Captain Rohit Sharma  Virat Kohli  captaincy of ODI  Rohit Sharma praised Virat Kohli  खेल समाचार  Sports News  भारतीय टीम के कप्तान  खेल की खबरें  विराट कोहली  रोहित शर्मा  रोहित शर्मा का बयान
Captain Rohit Sharma On Virat Kohli

By

Published : Dec 13, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:वनडे और टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने खुलकर अपनी बात रखी है. रोहित ने विश्व कप, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.

बता दें, रोहित ने कोहली की जमकर तारीफ की और बतौर बल्लेबाज टीम में उनके रोल के बारे में बताया. बीसीसीआई से बातचीत के दौरान रोहित ने कोहली को लेकर कहा, विराट ने भारतीय टीम की अगुवाई बहुत की शानदार तरीके से की है. टीम ऐसी जगह पहुंच चुकी है, जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता. रोहित ने कहा, कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को एक ही संदेश था कि हमें सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए खेलना है.

रोहित शर्मा ने कहा, मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है. तब से अब तक मुझे खूब मजा आया है. हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ते रहेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें:'नई पिचों की स्थापना से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फायदा होगा'

गौरतलब है, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का एलान हुआ था, तभी वनडे के कप्तान बदलने का भी एलान कर दिया गया था. टी-20 विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी. न्यूजीलैंड की सीरीज से ही रोहित शर्मा ने कमान संभाल ली थी.

यह भी पढ़ें:जब आप भारत के लिए खेलोगे तो दबाव हमेशा रहेगा : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी-20 की कप्तानी संभालने के बाद भी विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही थी. रोहित ने कहा था, विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं. वह टीम में एक लीडर हैं. ऐसे में बतौर बल्लेबाज उनकी भूमिका टीम में काफी अहम है.

यह भी पढ़ें:Formula One: मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता

बताते चलें, अपने इस इंटरव्यू में रोहित ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात की है. साथ ही आने वाले विश्व कप को लेकर अपना प्लान बताय है. रोहित ने कहा, टीम इंडिया की नजर जरूर सभी विश्व कप पर है. लेकिन हमारा फोकस अपने प्रोसेस पर है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details