दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

india vs sri lanka ODI series : सीरीज जीतने के बाद रोहित ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय - Rohit Sharma gave credit for victory

भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. मैच में शुभमन गिल के 116 और विराट कोहली के 166 नाबाद रनों के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 391 रन का टागरेट दिया. जवाब देने उतरी श्रीलंका टीम 73 रन पर ही ढेर हो गई.

Rohit Sharma praised Mohammad Siraj
रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की

By

Published : Jan 15, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्लीःश्रीलंका पर 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज लगातार बेहतर हो रहे हैं. हालांकि, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को भारत की 317 रनों की करारी शिकस्त विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों से भी मिली, लेकिन सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट झटके. नतीजा श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई.

रोहित ने मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने सिराज को आगे बढ़ते और बेहतर करते देखा है. हमने सिराज को 5वां विकेट दिलाने की हर तरह की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए और गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने सीरीज के आखिरी मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि मात्र 32 रन दिए. वहीं, कुलदीप और शमी ने 2-2 विकेट लिए हैं.

वनडे सीरीज में झटके सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज भारत श्रीलंका वनडे सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने सीरीज के 3 मैचों में सिर्फ 4.05 की इकॉनमी से रन दिए जबकि 9 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के साथ-साथ सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे. भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच है, जो 18 जनवरी से हैदराबाद से शुरू होगा. रोहित शर्मा का कहना है कि हम वहां भी बेहतरीन करने के बारे में सोचेंगे और हमने आज जो देखा उससे संयोजन में बदलाव होगा. हम वैसा ही काम करना चाहते हैं जैसा हमने इस श्रृंखला में किया था, ताकि हमें वह परिणाम मिले जो हम चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः India vs Sri Lanka : भारत ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details