नई दिल्लीःश्रीलंका पर 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज लगातार बेहतर हो रहे हैं. हालांकि, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को भारत की 317 रनों की करारी शिकस्त विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों से भी मिली, लेकिन सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट झटके. नतीजा श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई.
रोहित ने मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने सिराज को आगे बढ़ते और बेहतर करते देखा है. हमने सिराज को 5वां विकेट दिलाने की हर तरह की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए और गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने सीरीज के आखिरी मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि मात्र 32 रन दिए. वहीं, कुलदीप और शमी ने 2-2 विकेट लिए हैं.