नई दिल्ली : भारतीय टीम आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के लिए 8 मार्च को अहमदाबाद पहुंच गई है. टीम इंडिया पूरी तरह होली के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के कप्तान ने पर होली का ऐसा रंग चढ़ा है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के गालों को गुलाल से रंग दिया है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी होली का जश्न मना रहे हैं. रंग-बिरंगा गुलाल उड़ाकर खूब मस्ती कर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट पहले टीम के सभी खिलाड़ी होली के रंग में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो भारतीय टीम के अहमदाबाद पहुंचने का है. यहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ियों ने होली का हुड़दंग शुरू कर दिया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा अपने हाथ में गुलाल का पैकेट लिए हैं और सभी खिलाड़ियों के गालों पर गुलाल रगड़ रहे हैं. रोहित शर्मा ने विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सूर्या, केएल राहुल सहित टीम के स्पोर्ट्स स्टाफ के साथ खूब होली खेली है. रोहित शर्मा सबको गुलाल से लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित के अलावा अन्य सभी टीम के खिलाड़ी भी एक-दूसरे को पकड़कर गुलाल से रंगते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बस में जमकर गुलाल उड़ाया और होली के रंग में सराबोर नजर आए हैं. बस में रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, सूर्या, रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों ने बस में खूब डांस भी किया है.