चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे और आखिरी वनडे मैच बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का दावा है कि वह आखिरी वनडे मैच जीतकर 2-1 से श्रृंखला जीतने की भरपूर कोशिश करेगी, ताकि वह विश्वकप की तैयारियों में दमखम के साथ आगे बढ़ सके. कुछ ऐसा ही संकेत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दिए हैं.
इस कड़ी में सबसे बड़ी चिंता और चर्चा भारत को प्लेइंग इलेवन के चयन और बल्लेबाजी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों की लचर बल्लेबाजी पर हो रही है. वहीं रन न बनाने वाले बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने या न करने को लेकर भी टीम प्रबंधन दुविधा में है, लेकिन दूसरा मैच हारने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए. अगर 1-2 मैचों में कोई खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाता है, तो उसे बैकअप करने की जरूरत होती है. उसे कम से कम 7-8 मैचों या कम से कम 10 मैचों में खेलने का मौका मिलना चाहिए, ताकि वह खुद को सहज करके अच्छा परफॉर्म कर सके. तभी खिलाड़ी को आंका जा सकता है.
रोहित शर्मा ने कहा कि जब तक श्रेयस अय्यर घायल हैं, तब तक उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते रहेंगे. हमारा लक्ष्य पुरुष विश्वकप पर है और बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव तथा केएल राहुल जैसे बल्लेबाज टीम में स्थान बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं.