दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Australia : तीसरे वनडे में भी खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, ऐसा है रोहित का दावा - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे और आखिरी वनडे मैच चेन्नई में खेला जाने वाला है, जिसमें कुछ खास कारणों से सूर्यकुमार का खेलना तय बताया जा रहा है..जानिए क्यों और मौका देना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma plans for Suryakumar Yadav
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

By

Published : Mar 21, 2023, 12:25 PM IST

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे और आखिरी वनडे मैच बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का दावा है कि वह आखिरी वनडे मैच जीतकर 2-1 से श्रृंखला जीतने की भरपूर कोशिश करेगी, ताकि वह विश्वकप की तैयारियों में दमखम के साथ आगे बढ़ सके. कुछ ऐसा ही संकेत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दिए हैं.

इस कड़ी में सबसे बड़ी चिंता और चर्चा भारत को प्लेइंग इलेवन के चयन और बल्लेबाजी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों की लचर बल्लेबाजी पर हो रही है. वहीं रन न बनाने वाले बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने या न करने को लेकर भी टीम प्रबंधन दुविधा में है, लेकिन दूसरा मैच हारने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए. अगर 1-2 मैचों में कोई खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाता है, तो उसे बैकअप करने की जरूरत होती है. उसे कम से कम 7-8 मैचों या कम से कम 10 मैचों में खेलने का मौका मिलना चाहिए, ताकि वह खुद को सहज करके अच्छा परफॉर्म कर सके. तभी खिलाड़ी को आंका जा सकता है.

रोहित शर्मा ने कहा कि जब तक श्रेयस अय्यर घायल हैं, तब तक उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते रहेंगे. हमारा लक्ष्य पुरुष विश्वकप पर है और बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव तथा केएल राहुल जैसे बल्लेबाज टीम में स्थान बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर वर्तमान में अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और उनके ठीक होने तक सूर्यकुमार यादव टीम में बने रहेंगे. सूर्यकुमार यादव को पर्याप्त मौके दिए जाएंगे, ताकि वह सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में खुद को अपनी क्षमता के अनुरूप स्थापित कर प्रदर्शन कर सकें. रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि दो मैचों में फेल होने के बाद भी इस खिलाड़ी को सपोर्ट किया जाएगा और उसे यह महसूस नहीं होना होने दिया जाएगा कि उसे पर्याप्त मौके नहीं दिए गए.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले 2 मैचों में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर तरह-तरह की आलोचनाओं का दौर जारी है. दोनों पारियों में सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे. दोनों ही मैच में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

इसे भी पढ़ें..Suryakumar Yadav : इन 2 कमियों के कारण फेल हो रहे हैं सूर्या, विश्वकप की टीम से हो सकते हैं बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details