दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन की मौजूदगी से टीम को हमेशा फायदा मिलता है: रोहित शर्मा

रोहित ने मैच के बाद कहा, "वह शानदार गेंदबाज है और इसमें कोई शक नहीं है . उसने इतनी क्रिकेट खेली है और इतने विकेट लिये हैं. उसे पता था कि यह उसके लिये चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वह तीन या चार साल बाद सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहा था."

Rohit sharma on ravi ashwin: his presence in the team is important
Rohit sharma on ravi ashwin: his presence in the team is important

By

Published : Nov 4, 2021, 4:15 PM IST

अबुधाबी: भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अंतिम एकादश में रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से टीम को हमेशा फायदा मिलता है क्योंकि यह अनुभवी आफ स्पिनर सदैव विकेट की तलाश में रहता है.

चार साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये.

रोहित ने मैच के बाद कहा, "वह शानदार गेंदबाज है और इसमें कोई शक नहीं है . उसने इतनी क्रिकेट खेली है और इतने विकेट लिये हैं. उसे पता था कि यह उसके लिये चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वह तीन या चार साल बाद सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहा था."

ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की

उन्होंने कहा, "वह हमेशा विकेट की तलाश में रहता है और टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने पर फायदा रहता है. वह अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझता है और उसने आईपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उम्मीद है कि आगे भी वह हमारे लिये ऐसी ही गेंदबाजी करता रहेगा."

भारत के लिए अभी सेमीफाइनल की डगर मुश्किल है लेकिन भारत पाकिस्तान फाइनल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, "आप फाइनल की बात कर रहे हैं जिसकी राह हमारे लिये अभी लंबी है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच में कौन जीतता है और कौन हारता है. हम अभी इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं. हमें अगले मैच के बारे में सोचना है और फिर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड मैच हमारे लिये अहम है. सो फाइनल अभी दूर की कौड़ी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details