दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 IND vs AFG: रोहित शर्मा ने बनाए दो शानदार रिकॉर्ड, दोनों के आसपास कोई नहीं - रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेड़ियम में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जानिए क्या हैं वो रिकॉर्ड.

rohit made record of most sixes
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 8:06 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम विश्व कप 2023 का अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड है लेकिन विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दो रिकॉर्ड और जुड़ गए हैं. इन रिकॉर्ड को तोड़ने के अभी कोई आस-पास भी नहीं है और ये रिकॉर्ड कई साल तक कायम रहने वाले हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 19 पारियां खेली हैं जो की सबसे तेज है. रोहित ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की. ये दोनों बल्लेबाज 19 मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है. वहीं सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 1000 रन बनाने के लिए 20 पारियां ली थी. विवियन रिचर्ड्स ने 1000 रन पूरे करने के लिए 21 पारियों का सहारा लिया था.

विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय

रोहित शर्मा विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर 45 विश्व कप मैचों में 2278 रन बना चुके हैं. उसके बाद विराट कोहली 28 विश्व कप मैचों में 1115 रन बना चुके हैं और सौरव गांगुली 21 मैचों में 1000 रन पूरे कर चुके हैं

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपना तीसरा छक्का लगाया वैसे ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हो गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा. जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के हैं. रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के कोई आसपास भी नहीं है क्योंकि क्रिस गेल पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 में अब तक लग चुके हैं इतने शतक, जानिए कौन है रनों में सबसे ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details