दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले कप्तान रोहित ने राहुल और गिल में से कौन खेलेगा पर सस्पेंस बरकरार रखा - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने राहुल को उपकप्तान से हटाने को लेकर भी अपनी राय दी है. जानिए इंदौर टेस्ट शुरू होने से पहले रोहित ने क्या-क्या जानकारी दी है...

Rohit keeps suspense on Rahul Gill  IND vs AUS 3rd test  indore test  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  रोहित शर्मा  rohit sharma  indian captain rohit sharma  border gavaskar trophy 2023  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023  इंदौर टेस्ट  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  रोहित शर्मा लेटेस्ट न्यूज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

By

Published : Feb 28, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को केएल राहुल-शुभमन गिल पहेली पर रहस्य बनाए रखा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि हाल ही में उपकप्तान के रूप में राहुल को हटाने से कुछ भी संकेत नहीं मिलता है. बता दें कि पिछले 10 टेस्ट में राहुल का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है, फिर भी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया है. यह स्पष्ट है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम में उन्हें उपकप्तान के पद से हटाए जाने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में उनका स्थान संदिग्ध है.

राहुल गिल में से कौन खेलेगा..?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हालिया घटनाक्रम वास्तव में कुछ भी नहीं बताता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मौके का इंतजार कर रहे गिल को तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं. कप्तान रोहित ने कहा है कि,'मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि जो खिलाड़ी कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनमें से हर किसी में क्षमता है. उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा'. राहुल से उपकप्तानी छीनने को लेकर रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'उपकप्तान होना या उपकप्तान नहीं होना वास्तव में आपको कुछ नहीं बताता है. उस समय जब वो (राहुल) उपकप्तान थे, वो शायद सबसे सीनियर थे. उपकप्तानी से उनका निष्कासन कुछ भी संकेत नहीं देता है'.

यह पूछने पर कि क्या टेस्ट की तैयारियों के दौरान काफी अभ्यास करते देखे गए गिल राहुल पर हावी लग रहे थे. रोहित ने कहा कि, 'किसी भी मैच से पहले ट्रेनिंग और अभ्यास करना सामान्य बात है'. रोहित ने आगे कहा कि, 'जहां तक गिल और केएल राहुल का संबंध है. वे किसी भी मैच से पहले प्रशिक्षण और अभ्यास करते हैं. आज पूरे ग्रुप के लिए एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र था. जो भी आना चाहते थे वे आए. सूर्य, ईशान जैसे अन्य खिलाड़ी भी हैं'.

अभी तक तय नहीं की प्लेइंग-11
कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्होंने अभी तक तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 तय नहीं की है. रोहित ने कहा कि, 'जहां तक प्लेइंग 11 का सवाल है. हमने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. मैं इसे टॉस के समय जारी करना चाहूंगा, क्योंकि आखिरी समय में कुछ भी हो सकता है'.

नीचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले निचले क्रम के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. रोहित ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का भी समर्थन किया है. आपको बता दें कि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टीम के तीनों आलराउंडर, रविचंद्रन अश्विन (60 रन), रवींद्र जडेजा (96 रन) और अक्षर पटेल (158 रन) ने भारत को श्रृंखला में मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है. वहीं, नागपुर में शानदार 120 रन बनाने वाले रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कोई भी बल्लेबाज अपना दबदबा कायम नहीं कर पाया है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी देखें - IND vs AUS 3rd Test: भारत की नजरें डब्ल्यूटीसी फाइनल पर, ऑस्ट्रेलिया करेगा सीरीज में वापसी की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details