दुबई:विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाए. कोहली ने 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. विराट कोहली ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद शतक लगाया है.
इस उपलब्धि के बाद रोहित ने विराट का इंटरव्यू लिया. दोनों ने 6 मिनट 55 सेकंड बात की. दोनों की बातचीत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है. इस दौरान दोनों बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए. विराट से सवाल करते हुए रोहित शर्मा पूरी तरह से हिंदी में बात करने की कोशिश कर रहे थे और कोहली को हंसी आ गई. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझसे बात करते हुए इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है. इस पर रोहित ने कहा कि उनका प्लान हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को मिलाकर बोलने का था, लेकिन हिंदी में अच्छी लय मिली तो उन्होंने इसी भाषा में बात करने का फैसला किया.