नई दिल्ली : भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बुधवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया . भारत ने इस मुकाबले को दो-दो सुपर ओवर के बाद अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के एक समय पर 22 रन पर चार विकेट थे लेकिन उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत का स्कोर 212 तक पहुंचाया.
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 से ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय - रोहित शर्मा
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 8 छक्के लगाए. हालांकि इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के बाद निकला. पढ़ें पूरी खबर....
Published : Jan 18, 2024, 7:58 PM IST
तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 121 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. रोहित ने इस मैच में 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार अंतराष्ट्रीय करियर में पांच या पांच से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने 34 बार यह कारनामा किया. हालांकि उनके इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है.
दूसरे नंबर पर विरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 10 बार अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. विरेंद्र सहवाग अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. वह ऐसे बल्लेबाज थे जो मैच की पहली ही गेंद पर बाउंड्री मार देते थे. युवराज सिंह 9 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं. युवराज सिंह भी अपने जमाने के बड़े हिटमैन थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्रॉड पर एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे. सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों में युवराज का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है.