'हिटमैन' के नाम हुआ टी20 में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड, जानिए कब और किस टीम के खिलाफ ठोका शतक - रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान Rohit Sharma के बल्ले ने दो मैच में 0 पर आउट होने के बाद आग उगली है. उन्होंने AFG के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इससे पहले रोहित चार शतक जमा चुके थे और अब रोहित टी20 में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस पारी ने रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप में खेलने की अटकलों पर लगभग विराम लगा दिया है. रोहित की यह पारी अफगानिस्तान के खिलाफ दो बार जीरो पर आउट होने के बाद आई है. रोहित शर्मा इस शतक के बाद टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यकुमार यादव के और रोहित शर्मा के नाम 4-4 शतक थे.
पहला टी20I शतक South Africa के खिलाफ लगाया रोहित शर्मा ने अपना सबसे पहला टी20 शतक 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने उस पारी में 66 गेंदों 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद ली थी. उस पारी में रोहित का स्ट्राइक रेट 160 का था. हालांकि, उस मैच में अफ्रीका ने भारत पर 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
England के खिलाफ आया दूसरा शतक
रोहित शर्मा ने दूसरा टी20 शतक 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. उस पारी में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए मात्र 56 गेंदों में नाबाद 100 रन ठोके थे. इस पारी में रोहित शर्मा ने 178 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच भारत रोहित की इस पारी की बदौलत ही जीत पाई थी.
Shri Lanka के छुड़ा दिए थे पसीने
रोहित ने अपने टी20 करियर का अपना दूसरा शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. जहां उन्होंने मात्र 43 गेंदों में 274 रन की स्ट्राइक रेट से 118 रन की पारी खेली थी. इस पारी में रोहित ने श्रीलंका के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए 12 चौके और 10 छक्के मारे थे. इस मैच में भारत ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर 260 रन बनाया था. श्रीलंका इस मैच में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने इस मैच को 88 रन से जीत लिया था.
पानी मांगते नजर आए थे कैरिबियाई गेंदबाज
रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथी शतकीय पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 61 गेंदों में 11 रन बनाए थे. रोहित ने इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट से 181.97 रन का रहा था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 124 रन ही बना पाई थी. भारत इस मैच को 71 रन से जीत लिया था और रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
अफगानी गेंदबाजों को जमकर पीटा
अभी हाल ही में रोहित ने अपने टी20 करियर का पांचवा शतक लगाया है. उन्होंने भारत को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए 69 गेंदों में नाबाद 121 रन जड़ डाले. भारत का स्कोर एक समय पर 4 विकेट था. जिसके बाद रिंकू सिंह के साथ रोहित ने टीम का स्कोर 212 रन तक पहुंचाया. हालांकि, यह मैच टाई रहा और इसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया.