नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने से पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय स्पिन के अनुकूल बने पिच को डॉक्टर्ड विकेट कहा है. वो लगातार सवाल उठा रहे हैं कि पिच का निर्माण भारतीय स्पिनरों को ध्यान में रख कर किया गया है. आस्ट्रेलियाई टीम ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में पहले टेस्ट के लिए विकेट को निश्चित रूप से स्पिन के अनुकूल और रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों की मदद करने वाला बताया. वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को जो भी पिच मिले, उन्हें खेलना होगा. ठीक वैसे ही जैसे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करती है.
रोहित शर्मा ने प्री-गेम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि हमें अगले पांच दिनों तक खेले जाने वाले क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. पिच के बारे में ज्यादा चिंता न करें. पिछली सीरीज में हम यहां खेले थे. काफी कुछ बोला गया था पिचों के बारे में, सभी 22 क्रिकेटर जो खेलने जा रहे हैं, वे सभी टॉप क्लास क्रिकेटर हैं. इसलिए पिच के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.' वहीं, भारतीय कप्तान से यह भी पूछा गया कि जब गेंद बहुत ज्यादा टर्न ले रही हो तो वे कैसी बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि उनके कई साथी अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर रहे हैं.