दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Dance : रितिका, बेटी समायरा के साथ खूब झूमे कप्तान - Rohit Sharma Dance With Wife

Rohit Sharma Dance : रोहित शर्मा का डांस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियों में रोहित पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा के साथ 'दिलबर तो दिल सदके कीता, दिलबर दे गम आये हो' पर नाचते दिख रहे हैं.

Rohit Sharma Dance With Wife Ritika Sajdeh and Daughter Samaira
Rohit Sharma Dance

By

Published : Mar 26, 2023, 9:10 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आजकल खूब डांस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित ने साले की शादी में जमकर डांस किया. डांस करते हुए का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोग देख कर कमेंट कर रहे है. रोहित की पत्नी रितिका वीडियो में खूब ताल से ताल मिला रही हैं. रोहित की बेटी समायरा भी माइक थामे दिखी. रोहित ने अपनी लाड़ली को पर खूब प्यार लुटाया.

भारतीय कप्तान के इंस्टा पर 27.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं रोहित 121 लोगों के फोलो करते हैं. जैसे ही रोहित शर्मा ने ये वीडियो पोस्ट किया उनके चाहने वाले उन्हें डांस करता देख खुश हो गए. वीडियो का खूब लाइक मिले और शेयर किया गया. 1.2 मिलियन लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. पिछले दिनों भी रोहित शर्मा का डांस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं थी. लेकिन नया वीडियो बेहद क्लीयर है जिसमें रोहित अपनी बेटी और पत्नी के साथ नाच रहे हैं.

रोहित 22 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. ये मैच हारने के साथ-साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार गई थी. अब रोहित शर्मा आईपीएल 16 में खेलते नजर आएंगे. रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं जो पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल 2023 में मुंबई का पहली टक्कर दो अप्रेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रात 7:30 बजे होगी. ये मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. मुंबई की स्कवॉयड में कुल 24 खिलाड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Dance : 'बिल्लो नी तेरा लाल घग्गरा" गाने पर पत्न संग जमकर नाचे रोहित

ABOUT THE AUTHOR

...view details