नई दिल्ली :इंडिया टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी लय में नजर आए. रोहित ने पहले वनडे में 67 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए थे. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में रोहित थोड़ा जल्दी पवेलियन लौट गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने 42 रन बनाए. हालांकि रोहित अपनी फिफ्टी से चूक गए थे. इस सीरीज में खेलते हुए उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 और 3-0 से जीत दर्ज की थी. इन मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 142 रन बनाने के साथ रोहित ने घरेलू सरजमीं पर अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में 7401 रनों के साथ नंबर पांच पर मौजूद हैं. रोहित इस साल धोनी का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.