दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर बनाए खास रिकॉर्ड, जानिए - Rohit Sharma 7000 international runs

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. इसके साथ ही रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By

Published : Jan 17, 2023, 11:05 AM IST

नई दिल्ली :इंडिया टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी लय में नजर आए. रोहित ने पहले वनडे में 67 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए थे. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में रोहित थोड़ा जल्दी पवेलियन लौट गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने 42 रन बनाए. हालांकि रोहित अपनी फिफ्टी से चूक गए थे. इस सीरीज में खेलते हुए उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 और 3-0 से जीत दर्ज की थी. इन मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 142 रन बनाने के साथ रोहित ने घरेलू सरजमीं पर अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में 7401 रनों के साथ नंबर पांच पर मौजूद हैं. रोहित इस साल धोनी का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.

रोहित ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 17वें नंबर पर आ गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित 18वें नंबर पर थे. लेकिन अब उन्होंने एबी डिविलियर्स को पछाड़कर यह पोजीशन हासिल कर ली है. बतादें, डिविलियर्स ने अपने करियर में करीब 9577 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं, अब रोहित शर्मा ने 9596 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में घरेलू सरजमीं पर 7691 रन, राहुल द्रविड़ ने 9004 रन, विराट कोहली ने 10532 रन और सचिन तेंदुलकर ने 14192 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रनों के साथ नंबर वन पर काबिज हैं.

रोहित शर्मा ने डिविलियर्स को पछाड़ा
रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

पढ़ें-Robin Uthappa : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की खलेगी कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details