नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन क्रिज पर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की है. इस पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रोहित और शुभमन की जोड़ी ने टीम इंडिया का स्कोर 36 रन से बढ़ाकर 74 रनों पर विकेट खोकर पहुंचा दिया है. तीसरे भारतीय टीम 74 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया है. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने 21 रन बनाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूर कर लिए हैं. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले क्रिकेट के इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली सहित पूर्व भारतीय और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, , राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने 17 हजार के आकड़े को छु चुके हैं. लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34357 रन बनाने का रिकॉर्ड है. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हो चुके हैं.