दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Run In International Cricket : सचिन और कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, हासिल की बड़ी उपलब्धि - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

Rohit Sharma In IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उबलब्धि अपने नाम की है. अब रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो चुके हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By

Published : Mar 11, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 12:57 PM IST

नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन क्रिज पर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की है. इस पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रोहित और शुभमन की जोड़ी ने टीम इंडिया का स्कोर 36 रन से बढ़ाकर 74 रनों पर विकेट खोकर पहुंचा दिया है. तीसरे भारतीय टीम 74 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया है. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने 21 रन बनाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूर कर लिए हैं. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले क्रिकेट के इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली सहित पूर्व भारतीय और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, , राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने 17 हजार के आकड़े को छु चुके हैं. लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34357 रन बनाने का रिकॉर्ड है. अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हो चुके हैं.

कैसा रहा अबतक का करियर
रोहित शर्मा 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 140 पारियों में रोहित ने 3853 रनों का स्कोर बनाया है. इसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 118 रनों का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 407 मैचों की 394 पारियों में 10703 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 72 अर्धशतक जड़ हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 241 मुकाबलों की 234 पारियों में 9782 रन बनाए हैं. वनडे में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 264 रन का है. इसमें उन्होंने 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं.

पढ़ें-IND vs AUS 4th Test Match Live Score : तीसरे दिन का खेल शुरू, रोहित शुभमन हैं मैदान पर

Last Updated : Mar 11, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details