नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ आज शाम 7 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल हिटमैन विश्व क्रिकेट में दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस समय रोहित शर्मा 149 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हुए हैं.
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
अब रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलते ही अपने 150 टी20 मैच खेल लेंगे और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित के अलावा सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग मौजूद हैं. उन्होंने अब तक कुल 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. विश्व क्रिकेट में रोहित के आस पास भी कोई क्रिकेटर नहीं है. वो 150 मैच खेल बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.