दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के पास होगा ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका - IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज इंदौर में दूसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ आज शाम 7 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल हिटमैन विश्व क्रिकेट में दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस समय रोहित शर्मा 149 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हुए हैं.

रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
अब रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलते ही अपने 150 टी20 मैच खेल लेंगे और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित के अलावा सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग मौजूद हैं. उन्होंने अब तक कुल 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. विश्व क्रिकेट में रोहित के आस पास भी कोई क्रिकेटर नहीं है. वो 150 मैच खेल बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक 149 टी20 मैचों की 141 पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ कुल 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.1 और स्ट्राइक रेट 139.1 का रहा है. हिटमैन ने टी20 में 348 चौके और 182 छक्के लगाए हैं.

अब उनके पास मौका होगा कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में अपने आंकड़े बेहतर कर पाए. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में शून्य के स्कोर पर रनआउट हो गए थे. इसके बाद इंदौर मैच से पहले रोहित ने नेस्ट में जकर पसीना बहाया है.

ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह को लेकर दिग्गज बल्लेबाज ने बोली बड़ी बात, कहा उसे देख मुझे आती है मेरी याद
Last Updated : Jan 14, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details