दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Break MSD 6s Record : रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड - भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन से हराया. भारत के 350 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत से भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है.

रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा

By

Published : Jan 19, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 8:18 AM IST

हैदराबाद :पहले वनडे में भारत ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की.इस मैच में रोहित शर्मा के नाम एक रिकार्ड दर्ज हुआ.भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय जमीन पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रोहित बने सिक्सर किंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने हैदराबाद वनडे में धमाकेदार शुरुआत की और दो शानदार छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, रोहित शर्मा भारतीय जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले माही के नाम ये रिकार्ड दर्ज था.

रोहित ने धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में रोहित ने 38 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी के साथ वनडे इंटरनेशनल में भारतीय धरती पर रोहित शर्मा के कुल 125 छक्के हो गए हैं. वह भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत में 130 वनडे मैचों में 123 छक्के जमाए थे.

वनडे में भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा - 125 छक्के
एमएस धोनी - 123 छक्के
सचिन तेंदुलकर - 71 छक्के
विराट कोहली - 66 छक्के
युवराज सिंह - 65 छक्के

रोहित के वनडे में कुल छक्के
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड के मामले में इस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी हैं. आफरीदी ने अब तक 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 239 वनडे मैचों में 265 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर काबिज हैं. धोनी ने कुल 229 छक्के लगाए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2023, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details