नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में लगभग 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की और इस मैच में वो शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. ये पहली बार नहीं था जब रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में शून्य पर पवेलियन लौट हों वो इससे पहले 5 बार और शून्य पर आउट हो चुके हैं. वो अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कुल 6 बार शून्य (0) पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. उनके शून्य पर आउट होने के बाद भी भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
रोहित बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
इस मैच में रोहित शर्मा भले ही शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट 100 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वो बौतर खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के साथ 100 टी20 मैच जीत चुके हैं. इस मैच से पहले उनके नाम 99 टी20 जीत दर्ज थी. दुनिया में ऐसा कारनामा किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया है.