नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच किसी कहानी की तरह था. इस मैच में वो सब देखने के लिए मिला जिसे फैंस देखना चाहते थे. इस मैच में भारत और अफगानिस्तान की पारी की सामप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा, जिसके बाद एक बार नहीं बल्कि दो बार मैच में सुपर ओवरों देखने के लिए मिला. इस मैच में रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर के बाद दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने के लिए आए, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है.
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान भी 6 विकेट पर 212 रन बना पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया. अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में 16 रन बनाए और भारत की ओर से 17 रनों के लक्ष्य का पीछा करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आए.
इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर खुद को रिटायर्ट हर्ट घोषित किया और पवेलियन लौट गए और जब पहला सुपर ओवर टाई हुआ तो दूसरे सुपर ओवर में भी रोहित बल्लेबाजी करने आए और छक्के-चौके के साथ 11 रन बनाए. रिटायर हर्ट होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में रोहित के दोबारा बल्लेबाजी के लिए आने पर विवाद अब खड़ा हो गया है.
मेंस टी20 क्रिकेट में आईसीसी के नियमों की माने तो पहले सुपर ओवर में आउट हुआ कोई भी बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सकता है. इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई कि रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर 'रिटायर्ड आउट' थे या 'रिटायर्ड हर्ड होकर नॉट आउट पवेलियन लौट थे.