दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, क्या बुमराह-अय्यर की होगी टीम में वापसी? - मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां वह 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. खबरों के अनुसार इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

By

Published : Jun 16, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद इस समय भारतीय क्रिकेट टीम लंबी छुट्टियों पर है. इसके बाद टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाना है. जहां वह 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. सूत्रों की माने तो इस दौरे के लिए बीसीसीआई 27 जून को भारतीय टीम का एलान करेगा. खबर है कि इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को इस दौरे के लिए टीम से बाहर रखा जायेगा.

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
खबरों के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि रोहित और विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेलें. बाकी वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें रेस्ट मिल सकता है. लेकिन तेज गेंदबाज शमी और सिराज को इस पूरे दौरे के लिए रेस्ट दिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट और हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है.

बुमराह-अय्यर एशिया कप से करेंगे वापसी
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दोनों इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुना जायेगा लेकिन एशिया कप से पहले दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक NCA का मेडिकल स्टाफ बुमराह और अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों की रिकवरी से खुश है. ऐसे में 31 अगस्त से शुरू होने वाले वाले एशिया कप के लिए दोनों की वापसी तय मानी जा रही है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 16, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details