नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद इस समय भारतीय क्रिकेट टीम लंबी छुट्टियों पर है. इसके बाद टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाना है. जहां वह 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. सूत्रों की माने तो इस दौरे के लिए बीसीसीआई 27 जून को भारतीय टीम का एलान करेगा. खबर है कि इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को इस दौरे के लिए टीम से बाहर रखा जायेगा.
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
खबरों के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि रोहित और विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेलें. बाकी वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें रेस्ट मिल सकता है. लेकिन तेज गेंदबाज शमी और सिराज को इस पूरे दौरे के लिए रेस्ट दिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट और हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है.