नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए तैयार है. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को ध्यान से देख रहे भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर साझा की है.
इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी- युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव- एक सोफे पर बैठे हैं और उनकी निगाहें टीवी स्क्रीन पर हैं.
दो दिवसीय नीलामी बेंगलुरु में हो रही है, जिसमें शुरूआती दिन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को बड़ी बोली लगाकर टीमों में शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन को बड़े ध्यानपूर्वक देख रहें हैं.
ये भी पढ़ें- ईशान बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय, 10 खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा
कप्तान रोहित शर्मा ने तस्वीर को कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा है, कुछ परेशान और कुछ खुश चेहरे.
तस्वीर में मौजूद श्रेयस अय्यर को केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को मुंबई और ऋषभ पंत को दिल्ली ने नीलामी से पहले रिटेन किया था. इस बीच शनिवार को ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये की एक बड़ी बोली लगाकर एक बार फिर शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस ने रोहित और सूर्यकुमार को क्रमश: 16 करोड़ रुपये और 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.