दुबई:दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) ग्रुप-ए मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस पल का इंतजार कर रहे थे. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को आखिरी छह ओवरों में 59 रन चाहिए थे, जहां टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा बल्लेबाज जब क्रीज पर मौजूद हो तो टीम की सारी मुश्किलें जमींदोज हो जाती हैं.
पांड्या ने 19वें ओवर में तीन चौके लगाकर टीम को जीत की राह पर ले गए. उन्होंने कुल 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जो कि नाबाद रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 29 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें:IND vs PAK, Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत
अगर गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटककर 26 रन दिए. वहीं, गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शेष दो विकेट लिए.