मेलबर्न:साल 2021 का समापन होने जा रहा है. इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 2021 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें रोहित शर्मा, आर अश्विन, अक्षर पटेल और रिषभ पंत के नाम शामिल हैं.
टीम में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने साल 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल उन्होंने टेस्ट शतक भी लगाया है. वहीं, करुणारत्ने भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को 2-0 से सीरीज हासिल कराने में अपना योगदान दिया था. करुणारत्ने ने साल 2021 में खेले गए सात टेस्ट मैचों में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक 244 रन है.
यह भी पढ़ें:इंडिया के 'यंग किंग' ने जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
वहीं, साल के शुरुआती तीन महीनों में गाबा में रिषभ पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. उनके द्वारा गाबा में खेली गई शानदार पारी में भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दिलाने में मदद की थी.