रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट में होने वाले दो लीग मैच के लिए श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम रविवार को रायपुर आ चुकी है. सभी खिलाड़ियों को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिजॉर्ट में ठहराया गया है. बाकी टीम आज रायपुर पहुंच सकती है.Road Safety World Series matches in Raipur
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 8 टीमें ले रही हिस्सा: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स , दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स , न्यूजीलैंड लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स , वेस्टइंडीज लीजेंड्स , इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स शामिल हैं. 27 सितंबर को रायपुर में दो लीग मैच हैं. श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी रायपुर आ चुके हैं. इसके अलावा 28 सितंबर और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मैच हैं. 1 अक्टूबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच रायपुर में खेला जाएगा.
श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने की प्रैक्टिस: नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज सुबह श्रीलंका लीजेंड्स की टीम प्रैक्टिस करती हुई नजर आई. प्रैक्टिस सेशन में श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान सहित तमाम खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आए. बाकी टीम भी आज अलग अलग समय पर रायपुर पहुंच रही हैं.
27 सितंबर को होने वाले दोनों लीग मैच दर्शकों के लिए फ्री:रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र बुरे ने बताया " नया रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसके लिए दो टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. बाकी टीम आज पहुंच सकती हैं. खिलाड़ियों के ठहरने और प्रैक्टिस सेशन के लिए आने जाने और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रायपुर में लीग मैच 27 सितंबर से खेले जाएंगे. पहले दिन के दोनों लीग मैचों को दर्शकों के लिए फ्री रखा गया है. दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं. प्लेयर्स सेफ्टी और स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमारी बैठक रायपुर एसएसपी से हो चुकी है."
दर्शकों के लिए बस व्यवस्था: नया रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए शासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है. मैच के दिन, मैच के 2 घंटे पहले बस रायपुर रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक हर 10 मिनट में रवाना होगी. मैच खत्म होने के बाद सारी बसें स्टेडियम से रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी.
• 27 सितंबर को होने वाले पहले पहले मैच के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से 1:50 से लेकर 2:10 तक हर 10 मिनट में बसे स्टेडियम के लिए रवाना होंगी.
• 27 सितंबर को दूसरे लीग मैच के लिए शाम 5:30 से 6:10 तक रायपुर रेलवे स्टेशन से बसें स्टेडियम जाएगी.
• 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल के दिन 5:25 से 6:10 तक रायपुर रेलवे स्टेशन से बस से स्टेडियम जाएंगे.
• 29 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल के दिन 5:25 से 6:10 तक रायपुर रेलवे स्टेशन से बस से स्टेडियम जाएंगे.
• 1 अक्टूबर को फाइनल के दिन 5:25 से 6:10 तक रायपुर रेलवे स्टेशन से बस से स्टेडियम जाएंगे.
इंडिया लीजेंड्स टीम
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.