ढाका:टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सोमवार को यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.
महमुदुल्लाह ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को मैच में वापस लेकर आए, लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने चौका मारकर 125 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया.
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (43 गेंदों में 40) और हैदर अली (38 गेंदो में 45) ने शानदार पारी खेली.
इससे पहले, उस्मान कादिर और मोहम्मद वसीम जूनियर की शानदार गेंदबाजी ने मेजबान टीम को 20 ओवरों में 124/7 के कुल स्कोर पर ही रोक दिया.
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर में कप्तान बाबर (19) आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान ने पावरप्ले में 28 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- T20: आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीता पाकिस्तान, बांग्लादेश से तीनों मैच जीते
इसके बाद, दूसरे विकेट के लिए रिजवान और अली ने 51 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन बीच के ओवरों में पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते चल गए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नवाज ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका यह फैसला टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सका और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सका.
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 20 ओवर में 124/7 (नईम 40, शमीम हुसैन 22, अफिफ हुसैन 20, महमूदुल्लाह 13, मोहम्मद वसीम जूनियर 15/2, उस्मान कादिर 35/2), पाकिस्तान: 20 ओवर में 127/5 (मोहम्मद रिजवान 40, हैदर अली 45, बाबर आजम 19, महमूदुल्लाह 10/3, अमीनुल इस्लाम 26/1)