नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है. घरेलू मैदान पर होने वाली पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगी. ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रियान पराग को शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात अर्द्धशतक बनाकर अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है. उनका यह प्रदर्शन किसी उपलब्धि से कम नहीं है. पराग ने 10 मैचों में 85 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 610 रन बनाए हैं. पराग सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.