दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग का धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में हो सकते हैं शामिल - IND vs AUS

भारतीय टीम विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए रियान पराग को भी शामिल किया जा सकता है.

riyan parag
रियान पराग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है. घरेलू मैदान पर होने वाली पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगी. ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रियान पराग को शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात अर्द्धशतक बनाकर अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है. उनका यह प्रदर्शन किसी उपलब्धि से कम नहीं है. पराग ने 10 मैचों में 85 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 610 रन बनाए हैं. पराग सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने गेंदबाजी भी कमाल किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 24.54 की औसत और 7.29 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम करके पराग ने मैदान पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. 9 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

हाल ही में हुई देवधर ट्रॉफी में रियान पराग का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा था. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे, उन्होंने केवल 5 मैचों में कुल 354 रन बनाए. उनका घरेलू क्रिकेट में 88.50 का बल्लेबाजी औसत और 136.67 का स्ट्राइक रेट है जो उनकी विशेष प्रतिभा को दिखाता है.

यह भी पढ़ें : सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद कोहली बोले, भावनाओं को काबू में रखना मेरे खेल का अहम हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details