नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल गायकवाड़ ने इस मैच के 49वें ओवर में एक साथ सात छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और बड़े बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. ऋतुराज ने इसके अलावा इस मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा पारी के 49वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ कर दिखाया. शिवा सिंह ने इस ओवर में 1 बॉल नो बॉल डाली थी, जिसके चलते ऋतुराज को कुल 7 बॉल खेलने को मिली. उन्होंने इन सभी गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में 159 गेंद पर नाबाद 220 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 16 छक्के देखने को मिले.
ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. सीएसके के साथ खेलते हुए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला. गायकवाड़ ने कहा, जीतें या हारें, एमएस धोनी ने सुनिश्चित किया कि टीम का माहौल समान रहे. बकौल ऋतुराज धोनी की ये बातें हर खिलाड़ी के अंदर जोश भर देती थी.
बॉल टू बॉल अपडेट
• 48.1 ओवर- 6 रन
• 48.2 ओवर- 6 रन
• 48.3 ओवर- 6 रन
• 48.4 ओवर- 6 रन
• 48.5 ओवर- 6 रन (नो-बॉल)