नई दिल्ली:भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जहां कई भारतीय सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से कर दी. अब यह दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं.
इससे पहले 42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली थी. पीएम की रेस में शामिल पेनी मोरडॉन्ट (Penny Mordaunt) के पीछे हटने के बाद सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुने जाने की घोषणा की गई. सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे. वह निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेंगे.
ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है. उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया.