दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की सर्जरी

ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.

ऋषभ पंत की घुटने की सर्जरी का हुआ सफल
ऋषभ पंत

By

Published : Jan 7, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मुंबई केकोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में दाखिल हैं जहां उनकी सर्जरी हो गई है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि अंधेरी वेस्ट के हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया.

डॉ दिनशॉ पार्दीवाला (Dr Dinshaw Pardiwala) ने पंत का ऑपरेशन किया. रिपोर्ट में कहा गया है, 'शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला.' रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि अस्पताल उनकी प्रगति के बारे में निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा.

चार जनवरी का लाया गया था मुंबई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही इस सन्दर्भ में बयान जारी करेगा. पंत को बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुंबई लाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेकअप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी. बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा.

घर जाते समय हुए थे हादसे का शिकार
ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुए थे. रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी और पलट गई थी. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर (Rishabh Pant Road Accident) निकले थे. हादसा देख कर इक्ट्ठा हुए लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया था.

इसे भी पढ़ें- ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की सर्जरी

मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं पंत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details