नई दिल्ली : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर घायल होने के बाद अब रिकवर हो रहे हैं. पंत अभी पिछले हफ्ते ही बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में गए थे. वहां उन्होंने अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है. पंत दोबारा से ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने को लेकर बेताब हैं और कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं. पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपने इस रिहैब प्रोग्राम की फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में ऋषभ पंत ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद उनके फैंस का दिन बन जायेगा.
पहली बार बिना किसी सहारे के चले पंत
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अब और बैसाखी नहीं'. वीडियो में ऋषभ पंत पहले बैसाखी के सहारे चलना शुरू करते हैं. फिर बीच में ही वो रुकते हैं और हाथ से स्टिक को निकालकर उसे अपने ट्रेनर की ओर उछाल देते हैं. पंत फिर बिना सहारे के ही बेबी स्टेप्स चलते हैं. पंत इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं. पंत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस धाकड़ खिलाड़ी को चोट के बाद पहली बार खुद के पैरों पर चलता देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं.