नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार को रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उनक इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में काफी सुधार है. इसी बीच बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान दिया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पंत की कुछ सर्जरी हुई हैं. उनके सिर, पैर, घुटने, टखने और पीठ में चोट लगी है.
पंत और बुमराह टेस्ट के बेस्ट परफार्मर
बीसीसीआई ने साल 2022 के टेस्ट दो बेस्ट प्लेयर चुने हैं. इसमें बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों को साल 2022 का बेस्ट परफॉर्मर चुना है. पंत ने 2022 में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 680 रन बनाए. वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी हैं.
पंत ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. बुमराह ने साल 2022 में 5 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में सबसे ज्यादा (भारतीयों में) 22 विकेट लिए. इस दौरान बुमराह का औसत 20.31 का रहा.
अय्यर और सिराज वनडे में बेस्ट
वहीं वनडे में साल 2022 के बेस्ट परफार्मर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना गया है. श्रेयस ने 17 मैचों में 724 रन बनाए हैं वहीं, मोहम्मद सिराज ने 15 मैचों में 24 विकेट लिये.