दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सड़क हादसे का शिकार पंत के नाम जुड़ी उपलब्धि, बुमराह को भी सम्मान - rishabh pant jasprit bumrah honoured by bcci team india top performers in test for 2022

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 93 रन की पारी खेल कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.

Rishabh Pant Jasprit Bumrah  honoured by bcci t
Rishabh Pant Jasprit Bumrah

By

Published : Dec 31, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार को रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उनक इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में काफी सुधार है. इसी बीच बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान दिया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पंत की कुछ सर्जरी हुई हैं. उनके सिर, पैर, घुटने, टखने और पीठ में चोट लगी है.

पंत और बुमराह टेस्ट के बेस्ट परफार्मर
बीसीसीआई ने साल 2022 के टेस्ट दो बेस्ट प्लेयर चुने हैं. इसमें बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों को साल 2022 का बेस्ट परफॉर्मर चुना है. पंत ने 2022 में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 680 रन बनाए. वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी हैं.

पंत ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. बुमराह ने साल 2022 में 5 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में सबसे ज्यादा (भारतीयों में) 22 विकेट लिए. इस दौरान बुमराह का औसत 20.31 का रहा.

अय्यर और सिराज वनडे में बेस्ट
वहीं वनडे में साल 2022 के बेस्ट परफार्मर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना गया है. श्रेयस ने 17 मैचों में 724 रन बनाए हैं वहीं, मोहम्मद सिराज ने 15 मैचों में 24 विकेट लिये.

2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय
ऋषभ पंत - 12 टेस्ट पारी - 680 रन - 2 शतक
श्रेयस अय्यर - 8 टेस्ट पारी - 422 रन - 0 शतक
चेतेश्वर पुजारा - 10 टेस्ट पारी - 409 रन - 1 शतक

2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
जसप्रीत बुमराह - 5 टेस्ट मैच - 22 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 6 टेस्ट मैच - 20 विकेट
मोहम्मद शमी - 5 टेस्ट मैच - 13 विकेट

इसे भी पढ़ें- ये नामचीन खिलाड़ी हो चुके हैं बड़े हादसों का शिकार, मौत को मात देकर लौटे मैदान पर

पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
33 टेस्ट - 2271 रन - 5 शतक
30 वनडे - 865 रन - 1 शतक
66 टी20 - 987 रन - 3 अर्धशतक

Last Updated : Dec 31, 2022, 4:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details