नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द से जल्द मैदान पर वापसी के लिए अपनी ओर से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऋषभ पंत अपने इलाज के बाद अपने पैरों पर बिना किसी सहारे के चलने की हिम्मत जुटा पाए हैं. पैदल चलने के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए कड़ी एक्सरसाइज भी करते हुए देखे जा रहे हैं.
ऋषभ पंत के एक्सरसाइज और जिम में की जाने वाली मेहनत के कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आयी हैं, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि वह जल्द ही फिट होकर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं. ऋषभ पंत ने पहले बिना सहारे के चलने का वीडियो शेयर किया था और यह जताने की कोशिश की थी कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है, लेकिन उसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपने जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपको वही मिलता है, जिसके लिए आप काम करते हैं. सिर्फ इच्छा करने से कुछ नहीं हासिल होता है.