नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को अपनी एक तस्वीर शेयर करके अपने रिकवरी के बारे में जानकारी दी है. वह जल्द से जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं. वह कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होकर मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टग्राम पर अपनी स्टोरी में लिखा है कि ' Sports Do not build character, They reveal it. '' जिसका मतलब है कि खेल चरित्र का निर्माण नहीं करते, बल्कि उसे प्रकट करने का माध्यम है.
आपको बता दें कि पंत ऋषभ पंत जब उत्तराखंड़ में अपने घर जा रहे थे तभी उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. वहां के लोगों ने ऋषभ पंत को सही समय पर हॉस्पीटल पहुंचाकर जान बचाने में मदद की. इस हादसे में ऋषभ पंत को घुटने की सर्जरी करानी पड़ी है. सर्जरी होने के दो महीने बाद भी पंत अभी सहारा लेकर चल फिर रहे हैं. उनकी अभी फिजियो थिरैपी चल रही है, जिससे अगले कुछ महीनों में पैरों पर चलने में मदद मिलेगी.