दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये नामचीन खिलाड़ी हो चुके हैं बड़े हादसों का शिकार, मौत को मात देकर लौटे मैदान पर - Rishabh Pant Accident

कई क्रिकेटर सड़क हादसों का शिकार हुए हैं और उनसे उबर कर खेल के मैदान में उतरे हैं तो कई ऐसे हैं जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ऋषभ पंत के अलावा मंसूर अली पटोदी सहित कई खिलाड़ी हुए हादसों का शिकार
ऋषभ पंत

By

Published : Dec 31, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 1:40 PM IST

नई दिल्ली :ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार सुबह अपनी मर्सिडीज बेंज GLC कूपे से रुड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया. हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत दिल्ली से जब रुड़की (Roorkee) अपने घर जा रहे थे तब नारसन बॉर्डर पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.

हादसे में कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई है. पंत को काफी चोटें आई हैं और उनको मैदान पर वापसी करने में काफी समय लग सकता है. पंत से पहले भी कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने रोड एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी की है.

दिल्ली देहरादून रोड पर ही हुआ था मोहम्मद शमी का एक्सीडेंट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी साल 2018 में रोड एक्सीडेंट हुआ था. शमी देहरादून से दिल्ली आ रहे थे तब हादसे का शिकार हुए थे. इस हादसे में शमी के दाहिने आंख के ऊपर टांके लगे थे.

एंड्र्यू साइमंड्स की हुई थी मौत
46 साल के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स (Andrew Symonds) की सड़क हादसे में मौत हुई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 198 वनडे खेले थे.

श्रीलंका के स्पिनर ने मार दी एक महिला को टक्कर
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज कौशल लोकुराच्ची ने रोड एक्सीडेंट के बाद मैदान पर शानदार वापसी की थी. हादसे में कौशल के कंधे में चोट आई थी. कौशल का यह कार एक्सीडेंट इतना घातक था कि इसमें एक महिला की मौत हो गई थी. दुर्घटना के बाद उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इसके बाद कौशल ने वापसी की और साल 2012 में वह अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे.

एक्सीडेंट में आंख गंवाने के बाद पटोदी बने थे कप्तान
पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी भी कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी लौटे थे. 20 साल की उम्र में पटौदी के कार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी दाईं आंख खराब हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, BCCI विदेश भेजने की कर रहा तैयारी

साईराज बहुतुले के पैर में लगी थी रॉड
साईराज बहुतुले 17 साल की उम्र में मुंबई के मरीन ड्राइव के पास अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे तब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी जबकि साईराज के पैर में चोट आई थी. साईराज को इस चोट से उबरने के लिए लगभग एक साल लग गया और पैर में रॉड लगाने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की.

Last Updated : Dec 31, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details