नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुधवार को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के एचएन अस्पताल (HN Hospital) में शिफ्ट कर दिए गए हैं. भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार हादसे में घुटने और टखने के ‘लिगामेंट’ में लगी चोटों के इलाज के लिए बुधवार को देहरादून के अस्पताल से मुंबई लाया गया.
पंत लिगामेंट इंजरी का शिकार हुए हैं. पंत की सर्जरी की जाएगी. इसी वजह से पंत करीब 6 महीने के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इसको लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि ऋषभ पंत की लिगामेंट इंजरी के बाद सर्जरी की जाएगी. इसी वजह से वे लंबे वक्त के लिए बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा इलाज