नई दिल्ली: टीम इंडिया के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का 19 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे डेब्यू हुआ. उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपना डेब्यू किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को अफ्रीका के हाथों 45 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में भारत भले ही हार गया हो लेकिन रिंकू सिंह ने अपने डेब्यू पर ही कमाल कर दिया. इस मैच में रिंकू अपने बल्ले से तो केवल 17 रन ही बना पाए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए पर उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया. उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कर दिया.