दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिंकू बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टिप्स करते हैं फॉलो, शांत रहकर गेंदबाज को देते हैं पूरी आजादी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से मैच फिनिश करने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने बात करते हुए अपने फिनिशर वाले रोल पर बड़ी बात कही है.

Rinku Singh
रिंकू सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह अपने शानदार खेल से लोगें के दिल में जगह बनाते जा रहे है. उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने नंबर 6 पर आकर छोटी लेकिन शांत और अच्छी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 9 गेंदों में 2 चौकों के साथ 16 रन बनाए. रिंकू ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए धोनी के बारे में एक बड़ी बात बोली है.

नंबर 6 पर खेलने पर रिंकू ने दी प्रतिक्रया
रिंकू ने खेल को फिनिश करने के बारे में बात करते हुए कहा कि,'मुझे थोड़ा हैबिट हो गई है इस नंबर पर खेलने की और फिनिश करने की, तो काफी अच्छा फील होता है और मैं एंन्जॉय करता हूं इस नंबर पर अपना गेम. मैंने ठंड के हालात में भी मैच को काफी एंन्जॉय किया, हाथों में बॉल लग रही थी लेकिन किसी को दिखा नहीं. इस नंबर पर मैं अपने आप से बात करता रहता हूं कि इस नंबर पर कुछ भी हो सकता है. कभी बॉल से रन ज्यादा चाहिए होंगे और मैं यहीं सोचता हूं कि जितना शांत रह सकूं और अपने आप से बात कर सकूं. वो अच्छा होगा. मैं बैटिंग के टाइम वहीं अप्लाई करता हूं'.

धोनी की सलाह से मिली रिंकू को मदद
इसके बाद जब उनसे अपने आप को इस नंबर पर शांत रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,'मैंने पिछले आईपीएल में माही भाई (एमएस धोनी) से बात की थी. तो उन्होंने कहा था जितना आप शांत रहोगे कोई रिएक्शन नहीं दोगे उतना अच्छा है. जो करना है बॉलर को करने दो, जैसा बॉल आ रहा है आप बैसा ही रिएक्ट करो. मैं बस वहीं फॉलो करता हूं.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाना जात है. वो भारत के लिए नंबर 5 और नंबर 6 पर आकर खेल को फिनिश करते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां अब तक खेली हैं. वो आईपीएल में 5 गेंदों पर 5 छक्के भी लगा चुके हैं. इस मैच में अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए और भारत ने 159 रनों के लक्ष्य को 15 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें :शून्य पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
Last Updated : Jan 12, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details