दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने रणजी में मचाया धमाल - रिंकू सिंह

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रणजी ट्राफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चयनकर्ताओ का ध्यान खीचा है. पढ़ें पूरी खबर.....

RINKU SINGH
रिंकू सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अफ्रीका से टी20, वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है. इसके बाद टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 11 जनवरी से होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है. उससे पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकु सिंह का बल्ला रणजी में जमकर बरसा है.

शुक्रवार से शुरु हुए रणजी ट्राफी में उत्तर प्रदेश और केरल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिंकू सिंह ने 136 गेंदों 67.65 की स्ट्राइक रेट से 92 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टीम की तरफ से 8 चौके और 2 छक्के लगाए. बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 83.4 ओवर में 302 रन पर सिमट गई थी.

बता दें कि रिंकू सिंह को विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज में शामिल किया गया था. उसके बाद अफ्रीका के साथ हुई वनडे और टी20 सीरीज में भी उनको मौका मिला है. रिंकू ने अब तक 12 टी20 मैचों की 8 पारियों में 262 रन बनाए हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 55 27.5 की औसत से 55 रन बनाए हैं. रिंकू को अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया कब और कहां किसके साथ खेलेगी अपने मैच, जानिए पूरी डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details