हैदराबाद : टीम इंडिया को लंबे समय के इंतजार के बाद एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद टिककर बल्लेबाजी कर टीम को संकट से उबारने के साथ-साथ आखिरी में लंबे-लंबे छ्क्के जड़कर टीम को जीत दिलाने में भी माहिर है- नाम है रिंकू सिंह. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज मैच फिनिशर की भूमिका के लिए एकदम फिट है. जिसके टीम में शामिल होने के बाद से पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कमी पूरी होती हुई दिख रही है.
स्थिति के अनुसार करते हैं बल्लेबाजी
रिंकू सिंह ने आईपीएल के साथ-साथ टी20I में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में जब भारत के सामने अपने सर्वाधिक लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती थी, रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. वो 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. रिंकू को इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद आयरलैंड दौरे के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुना गया. तब से उन्होंने मैच फिनिशर की अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. वो मैच की स्थिति को जल्दी भांप लेते हैं और उसी के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं.