हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व की तैयारियों के लिए बहुत कम समय रह गया है. आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए भारत को मजबूत टीम चुननी है, जिसमें एक से बढ़कर एक दावेदार हैं.
टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र और विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन जोर आजमाइश मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण में अपनी जगह बनाने को लेकर होगी. पोंटिंग का मानना है, टीम इंडिया में टॉप ऑर्डर को छोड़कर बाकी हर जगह के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है. खास तौर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में चार-चार विकेटकीपर बल्लेबाज दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने टी-20 मैच में 6 विकेट से हराया, ब्रंट ने झटके 4 विकेट
आईसीसी रिव्यू के शो में पोंटिंग ने कहा, हमने ऋषभ को हाल ही में देखा कि वह 50 ओवर के क्रिकेट में क्या कर सकते हैं. वहीं टी-20 में उनकी क्षमता से हर कोई परिचित है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक का पिछला आईपीएल सीजन धमाकेदार गया था. टी-20 विश्व कप की टीम में उनकी दावेदारी भी मौजूद है. इसके अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन भी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
उन्होंने कहा, टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव ने जिस फॉर्म के साथ बल्लेबाजी की है, उससे उन्होंने अपने लिए एक जगह स्थापित कर लिया है. ऐसे में मैं अगर भारतीय टीम के मध्यक्रम की बल्लेबाजी में ईशान किशन और संजू सैमसन के आगे पंत, कार्तिक, सूर्यकुमार को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:बायजूस पर बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रूपये का बकाया, ‘टाइटल’ प्रायोजन छोड़ना चाहता है पेटीएम
विकेटकीपर के अलावा टीम में दो ऑलराउंडरों के बीच भी कड़ी टक्कर है. भारतीय टीम के हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दोनों टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा ठोक चुके हैं. पांड्या ने हाल ही में अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाया है. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज, इसके बाद आयरलैंड दौरा और फिर इंग्लैंड. वह लगातार गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर रह रहे हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरे हैं.
वहीं, तेज गेंदबाजी में टीम में जगह बनाने को लेकर मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि, शमी को लेकर कहा यह जा रहा था कि वह टी-20 टीम की योजनाओं में वह शामिल नहीं हैं. लेकिन लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए शमी पर विचार किया जा सकता है. जबकि हर्षल पटेल इस फॉर्मेट के एक काबिल गेंदबाज बन कर उभरे हैं.