नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो गया है. दोनों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. रविद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे की 177 रन पर ढेर हो गए. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए जिसके बाद वो पांच विकेट हॉल में शामिल हो गए.
जडेजा का 11वां पांच विकेट हॉल
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में 22 ओवर फेंके जिनमें आठ मेडन थे. उन्होने 47 रन देकर पांच विकेट झटके. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (49), स्टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ (0), पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को चलता किया. जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में ढेर हो गई.
रिकी पोंटिंग ने की तारीफ
रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन रहता है. उन्होंने पिछले आठ टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 49 विकेट झटके हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting ) भी उनके कायल हैं. नागपुर टेस्ट ( Nagpur Test ) में पांच विकेट लेने के बाद रिकी ने कहा कि जैसे जैसे सीरीज आगे बढ़ती जाएगी जडेजा के विकेट बढ़ते जाएंगे. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- IND VS AUS : थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, रोहित-अश्विन क्रीज पर
मार्नस लाबुशेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली. वहीं, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 रन बनाया. तीन खिलाड़ी मैट रेनशॉ, नाथन लियोन और टॉड मर्फी पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हुए. मर्फी का ये पहला टेस्ट मैच है.