दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की - australia vs pakistan

पोंटिंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे को याद किया, जहां आजम ने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 90 रन बनाए थे.

Ricky Ponting delivers high praise on Babar Azam and Shaheen Shah Afridi
Ricky Ponting delivers high praise on Babar Azam and Shaheen Shah Afridi

By

Published : Feb 5, 2022, 1:16 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों की क्षमता और फॉर्म के कारण मार्च में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर एक बहु-प्रारूप सीरीज में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

ICC अवॉर्डस में बाबर ने 'आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021' का पुरस्कार जीता, जबकि अफरीदी ने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021' का खिताब अपने नाम किया था.

पोंटिंग ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा के साथ बातचीत में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार उपलब्धि है. इस समय पाकिस्तान लाइनअप में उनके पास कुछ अन्य शानदार खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं."

पोंटिंग ने याद किया कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो मैचों में सिर्फ पांच विकेट लेने के बावजूद अफरीदी बहुत प्रभावशाली गेंदबाज बनकर उभरे थे.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: मैदान में उतरते ही 1000 वनडे खेलने वाला इकलौता देश बनेगा भारत

पोंटिंग ने कहा, "उन्होंने वाकई में ऑस्ट्रेलिया का वास्तव में अच्छा दौरा किया था और आप तब देख सकते थे कि वह लंबे कद के गेंदबाज है और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा रहे थे. साथ ही यह वास्तव में एक पूर्ण पैकेज की तरह लग रहे थे, जिसे हमने अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नहीं देखा था."

पोंटिंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे को याद किया, जहां आजम ने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 90 रन बनाए थे.

उन्होंने आगे कहा, "वह शाहीन जैसा ही है. जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो मुझे इन खिलाड़ियों के बाहर बहुत कुछ देखने को नहीं मिलता है, लेकिन जब मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन में दूसरी पारी में बाबर को देखा, तब उछाल वाली ब्रिस्बेन पिच पर हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस के खिलाफ अच्छे शॉट लगा रहे थे. मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है. वे दोनों बेहतर खिलाड़ी हैं."

पोंटिंग ने महसूस किया कि अगर आजम ने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट खेला होता तो आजम नंबर एक बल्लेबाज की दावेदारी में होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details