दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायर किए तय, आप भी जानिए - icc

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 7-11 जून के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर चुना है...

Richard Illingworth and Chris Gaffaney
रिचर्ड इलिंगवर्थ और क्रिस गाफाने

By

Published : May 29, 2023, 6:26 PM IST

दुबई : इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लंदन में होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह घोषणा की.

आईसीसी ने 7 से 11 जून तक ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है जिसमें 12 जून 'रिजर्व डे' रहेगा ताकि जरूरत पड़ने पर पांच दिन के खेल के दौरान गंवाये गये समय की भरपायी की जा सके.

गाफाने (48 वर्ष) का यह 49वां टेस्ट मैच होगा जबकि 59 साल के इलिंगवर्थ अपने 64वें मैच में अंपायरिंग करेंगे. इलिंगवर्थ दो साल पहले शुरुआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अंपायर थे जिसमें न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में भारत पर आठ विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के एक और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायरिंग करेंगे जिन्हें एक बार फिर टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे जबकि वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रैफरी होंगे.

बता दें कि भारत शुरुआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी खेला था, जिसमें उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि आस्ट्रेलिया पहली बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलेगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीम कड़ी तैयारी में जुटी हुई हैं.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - WTC Final 2023 : रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पहुंचे लंदन, क्या भारतीय टीम में खेलने का मिलेगा चांस?

ABOUT THE AUTHOR

...view details