नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को मैदानी अंपायर बनाया गया है. अब ये दोनों अंपायार रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल में अपने फैसलों से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे.
ये होंगे विश्व कप 2023 के फाइनल में मैदानी अंपायर
बता दें कि कैटलबोरो 2015 विश्व कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. अब ये उनका दूसरा मौका होगा तब वो विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे. साल 2015 में हुए विश्व कप फाइनल में उन्होंने अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ मैदानी अंपायरिंग की थी. इसके अलावा इलिंगवर्थ का भी यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा लेकिन पहली बार वो मैच अधिकारी के तौर पर मौजूद होंग. वह 1992 विश्व कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे.