दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो होंगे मैदानी अंपायर - Joel Wilson

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच में 19 नवंबर को होगा. आईसीसी की ओर से इस मैच के लिए अंपायर की घोषणा कर दी गई है. इस फाइनल मैच में मैदानी अंपायर कौन होंगे और टीवी अंपायर और फॉर्थ अंपयार की भूमिका में कौन होगा ये ऐलान हो चुका है.

World Cup 2023
विश्व कप 2023

By PTI

Published : Nov 17, 2023, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को मैदानी अंपायर बनाया गया है. अब ये दोनों अंपायार रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल में अपने फैसलों से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे.

ये होंगे विश्व कप 2023 के फाइनल में मैदानी अंपायर
बता दें कि कैटलबोरो 2015 विश्व कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. अब ये उनका दूसरा मौका होगा तब वो विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे. साल 2015 में हुए विश्व कप फाइनल में उन्होंने अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ मैदानी अंपायरिंग की थी. इसके अलावा इलिंगवर्थ का भी यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा लेकिन पहली बार वो मैच अधिकारी के तौर पर मौजूद होंग. वह 1992 विश्व कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे.

टीवी और फॉर्थ अंपायर की ये निभाएंगे भूमिका
इस फाइनल मैच के लिए अन्य अधिकारियों में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने चौथे अंपायर और मैच रैफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रोफ्ट होंगे. ये सभी सेमीफाइनल की अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे. इलिंगवर्थ और कैटलबोरो इस हफ्ते हुए सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायर थे. इलिंगवर्थ मुंबई में भारत की न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में नजर आए थे जबकि कैटलबोरो कोलकाता में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में मौजूद रहे थे. अब वो फाइनल में भी मैदानी अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे.

इस मैच में भारतीय टीम अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतने के लिए उतरेगी. वो साल 2011 की कामयाबी को एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना छठा खिताब जीतने के लिए मैदन पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉकआउट मैचों में काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :विश्व कप 2023! किसे मिलेगा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड', जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं दावेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details