मुंबईःमहिला आईपीएल के लिए सोमवार को 5 टीमों ने दुनियाभर के 400 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा है. ऑक्शन में हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के नाम का भी डंका बजा. उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मची और आखिर में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. इस दौरान रेणुका सिंह के घर शिमला में जश्न का माहौल है. रेणुका के परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
रेणुका इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. महिला आईपीएल ऑक्शन पर उनका केपटाउन से रिएक्शन भी आया. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें आरसीबी ने लिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह स्मृति मंधाना की टीम में हैं. बता दें कि साल 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. रेणुका ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके थे. कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी रेणुका ठाकुर की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन रेणुका की स्विंग का तोड़ किसी के पास नहीं है.